












बीकानेर, राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हो रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत शुक्रवार को बेसिक पीजी कॉलेज में बाल वाहिनी चालकों के लिए रोड सेफ्टी सेमिनार, स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर आयोजित आयोजित किया गया।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 11 से 25 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को आयोजित शिविर में विभिन्न विद्यालयों के बाल वाहिनी चालकों ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस दौरान जिला संजीव चौधरी मौजूद रहे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बाल वाहिनी चालकों को विद्यालय की महत्वपूर्ण कड़ी बताया तथा नियमों की पालना का संकल्प दिलाया।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पंड्या ने ऑडियो-विजुअल तकनीक के माध्यम से सड़क सुरक्षा पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बाल वाहिनी संचालन के नियमों, वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों तथा बच्चों की सुरक्षा से जुड़े विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने चालकों को सीटिंग क्षमता से अधिक बच्चों को वाहन में न बैठाने, यातायात नियमों का पूर्ण पालन करने एवं सुरक्षित व जिम्मेदार वाहन संचालन के लिए प्रेरित किया। अनिल पंड्या ने सड़क सुरक्षा के 6 ई मॉडल की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा विभाग से डॉ. प्रवीण व्यास के नेतृत्व में चिकित्सा टीम द्वारा बाल वाहिनी चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य जांचें हुई। एएसजी स्पताल से कपिल चौहान के नेतृत्व में टीम द्वारा चालकों की नेत्र संबंधी जांच की गई।
सहायक प्रोग्रामर ज्योति स्वामी ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर सांख्यिकी निरीक्षक सुमित अग्रवाल, सहायक प्रोग्रामर राहुल आचार्य एवं दुर्गा शंकर पंवार उपस्थित रहे। उत्कृष्ट विचार व्यक्त करने वाले बाल वाहिनी चालकों कोसम्मानित किया गया। कॉलेज सचिव डॉ. अमित व्यास ने आभार जताया। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होंगे।
