












बीकानेर,जयपुर,हिन्दी में व्यंग्य की वाचिक परम्परा को समर्पित अखिल भारतीय हास्य-व्यंग्य उत्सव जयपुर के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में 25 दिसम्बर की सायं 5.30 बजे आयोजित किया जाएगा । इस अवसर पर देश के नामचीन व्यंग्यकार व्यंग्य पाठ करेंगे । कार्यक्रम में लखनऊ के सुपरिचित व्यंग्यकार सूर्यकुमार पाण्डेय को प्रथम वैद्य भगवान सहाय झाला स्मृति व्यंग्य-विहास सम्मान अर्पित किया जाएगा ।
आयोजन सचिव ,सुपरिचित हास्य-व्यंग्य कवि संजय झाला ने बताया कि व्यंग्य- विहास में देश के सुपरिचित व्यंग्यकार सूर्यकुमार पाण्डेय, यशवंत व्यास , अरुण जैमिनी,डॉ पिलकेन्द्र अरोड़ा,प्रभात गोस्वामी,अशोक राही और अजय अनुरागी गद्य व्यंग्य पाठ करेंगे । उन्होंने बताया कि राजस्थान साहित्य अकादमी,दैनिक नवज्योति एवं हास्य लोक के सहयोग से यह पहला अखिल भारतीय व्यंग्य उत्सव होगा । इसका उद्देश्य गद्य व्यंग्य की वाचिक परम्परा को आगे बढ़ना है । झाला ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन सुपरिचित हास्य कवि अरुण जैमिनी करेंगे। प्रत्येक व्यंग्यकार तीन से चार रचाएं प्रस्तुत करेंगे ।
