












बीकानेर, भारतीय संस्कृति एव सनातन सार्वभौम महासभा व विप्र महासभा द्वारा एक साथ 151 मंदिरों में पोष बड़ा महोत्सव के अनुष्ठान 43 वे पूजन अनुष्ठान के साधक प योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में वर्ष पर्यंत के दिव्य व विशेष अनुष्ठान के अंतर्गत आहूत किए जा रहे हैं पोष बड़ा महोत्सव के दिव्य व विशेष अनुष्ठान क्रमवार निर्धारित मंदिर में लगातार जारी हे पोष मास की अमावस्या 19 दिसंबर 2025 पर के ई एम रोड स्थित श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में पूजन शृंगार भोग आरती प्रसाद वितरण के अनुष्ठान हुवे मंदिर के पुजारी सुशील श्रीमाली ने शिव दरबार का विधिवत पूजन करवा कर भोग अर्पित कर आरती की मुक्तेश्वर महादेव मंदिर अनुष्ठान हेतु नियुक्त प्रभारी रामकिशन उपाध्याय ने पूजन किया इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुनील बांठिया , कोयला गली सामाजिक कार्यकर्ता विजय शंकर गहलोत, डॉ पवन दाधीच, मोहनलाल टाक, पुखराज उपाध्याय, राजेन्द्र बड़गुजर, जगदीश टाक ,रविंद्र उपाध्याय, सुगनाराम गुर्जर सहित अनेक श्रदालु उपस्थित हुवे, आरती पश्चात सभी को रहे पोष बड़ा महोत्सव अनुष्ठान के भोग का प्रसाद वितरण किया गया मंदिर में श्रद्धालुओं का भारी उत्साह देखा गया हैं इसके अलावा राधा कृष्ण मंदिर कोटगेट में पूजन भोग प्रसादी आरती के अनुष्ठान हुवे पुजारी शिवजी सेवग ने पूजन कर भोग अर्पित कर आरती की तथा प्रसाद सभी भक्तों को वितरित किया गया ।
