












बीकानेर,नई दिल्ली । कल शाम दिल्ली मे एक विशेष आयोजन मे ईको भारत के संस्थापक सम्पत सारस्वत बामनवाली ने भारतीय जनता पार्टी के नव मनोनीत राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से मुलाकात कर उन्हे इस नई जिम्मेदारी के लिए ढेर सारी बधाई दी ।
वहीं प्रसार भारती के राष्ट्रीय मुद्दों पर समीक्षक सम्पत सारस्वत बामनवाली ने कहा कि आज भाजपा को गठित हुए 45 वर्ष हो गए उस हाल मे नव नियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की उम्र भी 45 वर्ष है ये महज संयोग नही है यह पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व का साफ साफ संदेश है कि भाजपा अब युवा पीढ़ी के नेतृत्व मे चलना चाहती है युवा नेतृत्व ही राजनीतिक दल को नई सोच के साथ आगे बढा सकता है भाजपा शीर्ष नेतृत्व के इस कदम से पुरे देश मे एक अलग संदेश गया है वहीं विपक्षी पार्टियों के नेतृत्व मे युवाओं की अनदेखी ही उनके पतन का कारण है ।
नितिन नवीन की इस नियुक्ती से आज देशभर मे युवाओं मे एक जोश देखने को मिल रहा है साथ ही नितिन नवीन की सादगी इस बात की चर्चा पर जोर दे रही है कि भाजपा मे एक सामान्य कार्यकर्ता भी एक दिन उसी राजनीतिक दल का नेतृत्व कर सकता है भाजपा का ये कदम युवाओं को प्रेरित कर रहा है अब इस नियुक्ति के बाद राष्ट्रीय संगठनात्मक नियुक्तियां भी युवाओं को ध्यान मे रखते हुए की जाएगी जो कि राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति के लिए अहम कदम होगा ।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से सम्पत सारस्वत बामनवाली ने ईको भारत के बारे मे भी अवगत करवाया तथा तकनीक के क्रियान्वयन से भी रुबरु करवाते हुए देशभर मे सङक सुरक्षा के बढते मामलों को पर चिंता व्यक्त करते हुए दुर्घटना मे बढ रहे मृत्युआंक को कम करने के लिए ईको भारत को पुरे भारत भर मे अनिवार्य रूप से लागू करवाने का आग्रह किया तथा विगत दिनों मे राजस्थान सरकार द्वारा ईको भारत को टाॅप 10 स्टार्टअप मे चुने जाने व सरकार द्वारा मिली 10 लाख की प्रोत्साहन राशि व अवार्ड से भी अवगत करवाया, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन द्वारा ईको भारत के इस जन कल्याणकारी कदम की प्रशंसा की तथा सकारात्मक आश्वासन दिया व सङक सुरक्षा को राष्ट्रीय मुहीम बनाने का भरोसा दिलाया ।।
