Trending Now

बीकानेर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बार एसोसिएशन बीकानेर के अधिवक्ताओं और न्यायाधीशों के लिए एक दिवसीय मिडियेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन कल सुबह 9.30 बजे कान्फ्रेन्स हॉल, नई कचहरी परिसर, बीकानेर में आयोजित किया जाएगा। बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से विधि मंत्री, भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल, कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय एवं अध्यक्ष राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा तथा जस्टिस सुदेश बंसल की उपस्थिति में किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर अश्विनी विज, बार एसोसिएशन बीकानेर अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर मांडवी राजवी के द्वारा किया जायेगा।

Author