Trending Now

कोलायत (बीकानेर)।भजनलाल सरकार के सफल 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में संचालित विकास रथ आज कोलायत विधानसभा क्षेत्र के रणधीसर गांव पहुँचा।

इस अवसर पर बीकानेर देहात जिला संगठन प्रभारी बलवीर बिश्नोई, जिला महामंत्री दिलीप सिंह राजपुरोहित, विधानसभा प्रभारी कुंभाराम सिद्ध, जिला प्रवक्ता महेंद्र ढाका, आईटी संभाग सह संयोजक चैन सिंह राजपुरोहित, आईटी जिला संयोजक सुरेन्द्र स्वामी, सोशल मीडिया जिला संयोजक पवन स्वामी, रणधीसर सरपंच छैलू सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण आमजन उपस्थित रहे।

विकास रथ के माध्यम से आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, लखपति दीदी योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि भजनलाल सरकार ने बीते दो वर्षों में प्रदेश के विकास और जनकल्याण को नई दिशा दी है, जिसका लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुँच रहा है। विकास रथ आमजन और सरकार के बीच सेतु का कार्य कर रहा है।

Author