












बीकानेर, जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने गुरुवार को छत्तरगढ ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हो रहे विशेष शिविरोें में सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करते हुए आमजन को राहत पहुंचाएं। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और कहा कि इन शिविरों का प्रचार-प्रसार किया जाए। जिससे अधिक से अधिक ग्रामीण इनका लाभ उठा सकें। जिला कलक्टर ने शिविर के दौरान प्राप्त प्रकरणों का फीडबैक लिया तथा आमजन की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, प्रशिक्षु आइएएस स्वाति शर्मा, उपखण्ड अधिकारी पवन सुथार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
आरडी 507 रिजर्व वायर को पर्यटन दृष्टि से करें विकसित
इस दौरान जिला कलक्टर ने आरडी 507 पर आईहजीएनपी के एस्केप रिजर्ववायर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की योजना तैयार की जाए। उन्होंने यहां 16 किलोमीटर पैरीफेरी में साइकिल ट्रेक बनाने, गार्डन विकसित करने तथा बोटिंग की सुविधा के विकास सहित विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की। इस दौरान आईजीएनपी के मुख्य अभियंता विवेक गोयल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
