












श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,पेंशनर्स दिवस के अवसर पर आज पेंशनर्स भवन में जिला उपशाखा की वार्षिक अधिवेशन बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में अपनी बात रखते हुए उप- कोषाधिकारी अरविंद जी गर्ग ने बताया कि पेंशनर्स बंधुओं के सामने अपनी पेंशन के संबंध में बहुत सारी समस्याएं आती है। समस्या समाधान को उपकोष कार्यालय के सभी अधिकारी व कार्मिक आपके सहयोग के लिये सदैव तत्परता से आपकी सेवामें सहयोग भाव से समस्या समाधान करेंगे।
अपने भाव रखते हुए पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद जी सेवग ने बताया कि पेंशनर्स सेवा निवृति के बाद सामाजिक सेवा में सक्रिय रखेंगे तो जीवन बोझ नहीं लगेगा। और सेवा से संतुष्टी मिलेगी। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्याम महर्षि ने सभी पेशनर्सों को समय के साथ
स्वभाव परिवर्तित कर सामाजिक सेवा में लगाना जरूरी है। स्वयं के मन और तन को खुद को संभाल समाज सेवा में समर्पित करना चाहिये। उनके लिये जरूरी है कि वो अपने साथियों के साथ मिलते रहे।मन की संतुष्टी के लिये यह बहुत जरूरी है। पूर्व उपकोषाधिकारी बजरंग जी सेवग ने पेंशनरों की समस्याएं जैसे आठवें वेतन नियतन में पेंशनरो को लाभ से वंचित रखे जाने के कानून में केंद्र सरकार की मनसा की तरफ इशारा करते हुए भविष्य की पेशन व्यवस्था निर्धारण री बारीकियों की जानकारी दी।
उन्होंने जीवित प्रमाण- पत्र की पुष्टी हेतु की जाने वाली कार्यवाही व 2008 के पूर्व सेवा निवृत होने वाले कार्मिकों की फेमिली पेंशन में जन्मतिथि अंकन में फेमिली पेंशनर की जन्म तिथि सिर्फ वर्ष में अंकित होने से समस्या है।उसे पूर्ण करवाने व अन्य किसी समस्या हेतु सहयोग हेतु संपर्क कर सकते है। जिला शाखा आपके सहयोग हेतु सदा कार्य करेगी। शाखा मंत्री सत्यनारायण योगी ने तीन वर्षीय कार्यकाल की जानकारी देते हुए सभी को समस्या समाधान का आश्वासन दिया। पेशनर्स समाज के 75 वर्ष प्राप्त 12 साथियों का सम्मान शाल,श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।मुख्य अतिथि उपकोषाधिकारी अरविंद जी गर्ग व श्याम महर्षि जी को भी शाल-श्री फल से सम्मानित किया गया।
शाखाध्यक्ष करणीसिंह बाना ने सभी आगंतुक अतिथि व पेंशनर्स साथियों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम का शानदार संचालन सेवा निवृत्त अधिकारी सत्यदीप भोजक साहब ने किया।
