Trending Now

बीकानेर,नाल सिविल एयरपोर्ट पर दो विदेशियों को पकड़ा है जिनसे एक संदिग्ध वाइल्डलाइफ आर्टिकल बरामद की गई है जिसमें हिरण के सींग और हड्डिया लगी होने की आशंका जताई जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों ने फ्रांस से आए भारत घूमने दोनों विदेशियों को डिटेन किया है जो पति-पत्नी बताए जा रहे हैं।
शनिवार को दो विदेशी बीकानेर में नाल एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहे थे। इस दौरान चैकिंग में उनके पास से एक आर्टिकल बरामद हुई जिसमें हिरण के सींग और हड्डियां लगी होने की आशंका थी। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दोनों विदेशियों को डिटेन किया और संदिग्ध आर्टिकल बरामद कर ली गई। डिटेन किए विदेशी फ्रांस के हैं जिनमें एक महिला है। दोनों पति-पत्नी बताए जा रहे हैं। वन मंडल बीकानेर के डीएफओ वेंकटेश्वर ने बताया कि संदिग्ध वाइल्डलाइफ आर्टिकल की राजूवास स्थित वेटरनरी लैब में जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में किसी जानवर के अंग होने की आशंका जताई गई,इसकी जांच के लिए सैंपल देहरादून भेजा जाएगा। वहां से जांच रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा। अभी करवाई चल रही है।इनसे पूछताछ में पता चला है कि ये फ्रांस से भारत घूमने आए हैं। नागालैंड में एक फेस्टिवल में प्रदर्शनी से इन्होंने आर्टिकल खरीदी थी। ये कोहिमा से दिल्ली,दिल्ली से जोधपुर,जोधपुर से बीकानेर आज ये दिल्ली जाने वाले थे फिलहाल दोनों विदेशी डिटेन हैं। एंबेसी को सूचना दे दी गई एंबेसी को भी बोल दिया गया कि आप भी लूप में रहिए अभी कार्रवाई चल रही है कार्रवाई के बाद भी हम कुछ बता पाएंगे, अभी दोनों विदेशियों को सरकारी होटल में कराया जाएगा और इसे और पूछताछ की जाएगी।इस घटना की सूचना मिलते ही वन्य जीव प्रेमी मोखराम धारणिया के नेतृत्व में वन विभाग के ऑफिस पहुंचे और नारे लगाकर प्रदर्शन किया।

 

Author