Trending Now












जयपुर: अशोक गहलोत सरकार ने देर रात राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव करते हुये 15 आईएएस, 7 आईपीएस और 2 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं. कार्मिक विभाग की ओर से शनिवार देर रात तबादला सूची जारी कर दी गई है.

15 IAS अधिकारियों का तबादला:- 
– IAS रवि शंकर श्रीवास्तव को महानिदेशक,इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान जयपुर लगाया.
– IAS शिखर अग्रवाल को अध्यक्ष,राज.सिविल सेवा अपील अधिकरण जयपुर लगाया.
– IAS विकास सीतारामजी भाले का शासन सचिव,देवस्थान विभाग हुआ तबादला.
– IAS डॉ.कृष्णकांत पाठक को शासन सचिव,ग्रामीण विकास,स्टेश मिशन निदेशक लगाया.
– IAS डॉ.समित शर्मा को शासन सचिव,सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग लगाया.
– IAS अरुणा राजोरिया को सीईओ,स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी एवं मिशन निदेशक लगाया.
– IAS जितेंद्र कुमार उपाध्याय को शासन सचिव,सामान्य प्रशासन,मंत्रिमंडल सचिवलाय संपदा लगाया.
– IAS सुधीर कुमार शर्मा को विशिष्ट शासन सचिव,वित्त (बजट) जयपुर लगाया.
– IAS शुचि त्यागी को आयुक्त,कॉलेज शिक्षा विभाग,राजस्थान जयपुर लगाया.
– IAS निर्मला मीणा को सदस्य सचिव,राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग जयपुर लगाया.
– IAS राजेंद्र भट्ट को संभागीय आयुक्त,उदयपुर एवं आयुक्त,टीएडी उदयपुर लगाया.
– IAS आराधना सक्सेना को रजिस्ट्रार,राजस्थान तकनीकी विवि कोटा लगाया.
– IAS करण सिंह को आयुक्त देवस्थान विभाग, उदयपुर लगाया.
– IAS प्रज्ञा केवलरमानी को निदेशेक, पब्लिक सर्विसेज, पदेन संयुक्त शासन सचिव लगाया.
– IAS जसमीत सिंह संधू को CEO,जिप कम अति.जिला कार्यक्रम समन्वयक जयपुर लगाया.

– आलोक कुमार वशिष्ट को आईजी पुलिस, रेल्वेज जयपुर लगाया
– मनीष अग्रवाल सेकंड को एसपी, जयपुर ग्रामीण लगाया
– डॉ.राजीव पचार को एसपी, एसीबी जयपुर लगाया
– मनोज कुमार को पुलिस अधीक्षक उदयपुर लगाया
– शंकर दत्त शर्मा को एसपी, मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं मुख्यमंत्री सतर्कता लगाया
– आदर्श सिधू को पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा लगाया
– डॉ.अमृता दुहान को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ लगाया

2 RAS अधिकारियों का तबादला:- 
– RAS हरजी लाल अटल को सचिव RPSC अजमेर लगाया
– RAS नरेश कुमार मालव को अतिरिक्त आयुक्त,सी.ए.डी. कोटा लगाया

Author