












बीकानेर, जोशी वाडा में अभिषेक डिजिटल सालयूशन का शुभारंभ बुधवार को यूको बैंक के पूर्व प्रबंधक एवं पुष्करणा बैंक के निदेशक लक्ष्मी नारायण बिस्सा एवं धर्मेंद्र बोहरा के कर कमलों से हुआ।
यह जानकारी देते हुए अमित बोहरा ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में डिजिटल प्रिंटिंग की सुविधा उपलब्ध है 13– 19 साईज में गमिग शीट पर भी प्रिंटिंग होगी।इस अवसर पर गोपाल जी व्यास, श्याम बिस्सा, ब्रज गोपाल बोहरा, राम रत्न धारणिया,मदन शर्मा, अशोक जी मोदी,मदन मोहन लाल पुरोहित, डॉ केशरी चन्द्र पुरोहित, चन्द्र कांत व्यास,लूनकरण छाजेड़, अरविंद थानवी, विक्रम कल्ला, नंद किशोर पुरोहित ज्योतिष एवं मन मोहन लाल पुरोहित,अनिल बिस्सा,सुमित बोहरा, विक्रम बोहरा विनोद व्यास, उमाकांत पुरोहित सहित बीकानेर में प्रिंटिंग क्षेत्र के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
बोहरा ने बताया कि अभिषेक डिजिटल सालयूशन से जुड़ी हुई हरि कम्प्यूटर और खुशबू प्रिंटिंग प्रेस भी बीकानेर निवासियों के सेवार्थ काम कर रही है। जिसमें आफसेट प्रिंटिंग एवं शादी कार्ड संबंधित कार्य किया जाता है।
