Trending Now

बीकानेर, बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र विधायक जेठानंद व्यास ने गुरुवार को पीबीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताया तथा इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीबीएम अधीक्षक स्वयं इसकी मॉनिटरिंग करें। पीबीएम अस्पताल के लेबर रूम में सोनोग्राफी कक्ष को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सोनोग्राफी कक्ष बहुत छोटा है, इससे मरीजों एवं उनके परिजनों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके मद्देनजर उन्हें इसे बदलने के निर्देश दिए और कहा कि सोनोग्राफी कक्ष से बाहर मरीज अथवा उसके परिजन के बैठने की माकूल व्यवस्था की जाए। विधायक ने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया तथा यहां भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से व्यवस्था संबंधी फीडबैक लिया। दवाइयों की बेहतर व्यवस्था करने के लिए कहा और सीरिंज की नियमित उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके लिए भी उच्च स्तर पर मॉनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। इस दौरान पीबीएम अधीक्षक डॉ. बीसी घीया सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।

Author