












बीकानेर,बार एसोसिएशन बीकानेर के होने वाले चुनाव में बीकानेर बार के इतिहास में पहली बार महिला प्रत्याशी के रुप में अध्यक्ष पद हेतु सकीना बानो चुनाव मैदान में हैं।
अध्यक्ष पद की उम्मीदवार सकीना बानो ने अपना मेनिफेस्टो तैयार कर उसमें महिलाओं, युवा वर्ग को आगे आने की बात कही। इसी तरह से प्रत्याशी सकीना बानो ने बताया कि उच्च न्यायालय बैंच, जूनियर्स के लिए सटाईपैंड, अधिवक्ता भवन ,एडवोकेट काॅलोनी,तथा महिला अधिवक्तागण को आने वाली समस्याओं का हल करवाने की कोशिश की जाएगी।
सकीना बानो ने यह भी बताया कि बीकानेर के बार इतिहास में यह पहला मौक़ा है जब किसी महिला ने यह हिम्मत जुटाई है तथा महिला अध्यक्ष पद की प्रत्याशी ने बार के समस्त अधिवक्तागण से पुर ज़ोर अपील की है कि मेरे पक्ष में 12 दिसंबर 2025 को मतदान कर के मुझे भारी मतों से विजयी बनाएं।
