Trending Now

बीकानेर, जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता द्वारा जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का चौथे दिन गुरुवार को भी बड़ी संख्या में शहर वासियों ने अवलोकन किया और खरीदारी की।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि गुरुवार को खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान म्यूजिकल चेयर, रस्सा कस्सी का आयोजन किया गया। इसमें स्वयं सहायता समूह, आर्टीजन और स्टाफ के साथ 200 महिलाओं ने अपनी सहभागिता निभाई। निर्णायक के रूप में कोच जगजीत बावा, रेखा और सिद्धि मौजूद रहे। इन कार्यक्रमों में महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। म्यूजिकल चेयर में पूनम पंवार, नूतन खत्री और गायत्री, चम्मच दौड़ में उमा खुडिया, शशिकला और रौनक बागरेचा, रस्साकसी में टीम बी विजेता बनी। इसके पश्चात मैजिक शो में अभिजीत द्वारा मैजिक दिखाया गया। इसी शृंखला में ओपन माइक में सिंगिंग और पाइट्री के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। तीसरे दिन तक बिक्री 13.50 रुपए लाख रही। बाड़मेर के अजरक प्रिंट, श्रीगंगानगर के बंधेज और जरी वर्क के कपड़े, पोकरण के मिट्टी के बर्तन और जयपुर की जूट की गुड़िया को आमजन ने पसंद किया। इनके साथ ही क्लोचिंग से लेकर बीएसएफ की संस्कृति बावा भी रही। वहीं महिलाओं ने गीतों की प्रस्तुतियां दी। आयुर्वेद विभाग से प्रभारी डॉ. राजकुमार कुमावत ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः आठ बजे योगाभ्यास करवाया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को योगा सेंशन योग प्रस्तुति एवं योग नृत्य करवाया जाएगा। मेला प्रातः 11 से रात्रि 9 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा।

Author