Trending Now

बीकानेर, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि जल संरक्षण हम सब का कर्तव्य है। इसके लिए हमें सतत प्रयास करना होगा।  वृष्णि गुरुवार को रविंद्र रंगमंच पर संभाग स्तरीय वाटरशैड महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहीं थी। उन्होंने जल संरक्षण के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए इस तरह के कार्यक्रमों को वातावरण निर्माण के लिए आवश्यक बताया।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा नववर्ष कैलेण्डर का विमोचन किया गया तथा लाभार्थी संवाद आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जलग्रहण विकास से संबंधित विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई तथा वर्तमान राज्य सरकार द्वारा किये गये कार्यों का प्रचार-प्रसार किया गया। जिला कलेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया

कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम से हुई। कार्यक्रम में जयपुर से आए मुख्य वक्ता जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनन्द सिंह गहलोत ने कहा कि पीएमकेएसवाई 2.0 वाटरशैड महोत्सव राज्य सरकार द्वारा जल के महत्व को आमजन तक पहुंचाने का सकारात्मक प्रयास है, जिसमें विभिन्न तरह के फार्म पोंड, टांका निर्माण, चारागाह विकास, जोहड निर्माण, रिचार्ज साफ्ट, प्याऊ एवं रूफटॉप हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर आदि कार्य कराये जा रहे है, जिनका आमजन को लाभ हो रहा है।

अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रबंधक वाटरशैड भूप सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए अभियान की संपूर्ण जानकारी दी। स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के प्रो पी.एस.शेखावत तथा काजरी प्रोफेसर डॉ. बीरबल सिंह ने जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण अपनी बात रखी।

कार्यक्रम में भरत सिंह एवं पार्टी द्वारा पर्यावरण पर लघु नाटिका, माने खां एवं पार्टी द्वारा कठपुतली का मंचन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में बीकानेर संभाग के चारों जिलों से आए विभागीय अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक, आईईसी गोपाल जोशी ने किया।

Author