Trending Now

बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के मैकेनिकल विभाग केशोधार्थी दीपक शर्मा को बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएच.डी.) की उपाधि प्रदान की । दीपक शर्मा ने “राजस्थान की सिरेमिक उद्योगों में लीन तथा ग्रीन लीन सिक्स सिग्मा तकनीकों के माध्यम से अपशिष्ट में कमी द्वारा प्रक्रिया सुधार” विषय पर शोध कार्य मैकेनिकल विभाग के सहायक आचार्य डॉ. धर्मेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन में सम्पन्न किया है। दीपक शर्मा का यह महत्वपूर्ण अनुसंधान औद्योगिक अभियंत्रण तथा सतत विनिर्माण के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय योगदान है। उनके कार्य ने सिरेमिक उद्योग में अपशिष्ट को कम करने, प्रक्रियाओं को दक्ष बनाने तथा पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक व्यापक रूपरेखा प्रस्तुत की है।

यह अध्ययन न केवल परिचालन दक्षता को बढ़ाता है, बल्कि सतत औद्योगिक विकास की व्यापक दृष्टि को भी आगे बढ़ाता है तथा लीन और ग्रीन लीन सिक्स सिग्मा पद्धतियों के वैश्विक सर्वोत्तम मानकों के अनुरूप है।

Author