












बीकानेर,जयपुर। संयुक्त अभिभावक संघ, राजस्थान ने MNIT परिसर में 16–18 जनवरी 2026 को प्रस्तावित “Bharat Renewal Expo – 2026” को लेकर गहरी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि यह आयोजन न केवल छात्रों की सुरक्षा और पढ़ाई को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करेगा, बल्कि पूरे क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था, सार्वजनिक सुरक्षा एवं संवेदनशील VVIP मूवमेंट रूट को भी गंभीर खतरे में डाल देगा।
संघ ने कहा कि एक्सपो से पहले और बाद में लगभग 10 दिनों तक भारी ट्रैफिक, ट्रकों, क्रेनों, स्टॉल निर्माण, मजदूरों की आवाजाही और भीड़भाड़ का वातावरण MNIT जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थान के लिए अस्वीकार्य है।
1. केवल 3 दिन का EXPO नहीं — 10 दिन तक भारी अव्यवस्था और सुरक्षा जोखिम
संघ ने स्पष्ट किया कि आयोजकों द्वारा लगाए जाने वाले विशाल डोम, स्टॉल, उपकरण और भारी वाहनों का आवागमन कम से कम 10 दिनों तक परिसर और आसपास की सामान्य गतिविधियों को बाधित करेगा, जिससे छात्रों की पढ़ाई, परीक्षाएं, लैब कार्य और शोध पूर्णतः प्रभावित होंगे।
2. 20,000+ बाहरी व्यक्तियों की भीड़ छात्राओं व हॉस्टल क्षेत्रों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा
सोशल मीडिया पर आयोजितों द्वारा 20,000 से अधिक आगंतुकों के आने का दावा किया जा रहा है।
संघ ने कहा कि MNIT जैसा शैक्षणिक परिसर किसी भी स्थिति में इतनी बड़ी बाहरी भीड़ के प्रवेश के लिए सुरक्षित नहीं है।
3. VVIP मूवमेंट वाला अति-संवेदनशील क्षेत्र — पर कोई ट्रैफिक/पुलिस अनुमति का खुलासा नहीं
जेएलएन मार्ग पहले से ही VVIP मूवमेंट का संवेदनशील रूट है।
ऐसे क्षेत्र में भारी भीड़ वाले आयोजन के लिए पुलिस आयुक्तालय, ट्रैफिक पुलिस, DCP, ACP आदि की अनुमति अनिवार्य है, लेकिन अब तक ऐसी किसी स्वीकृति का उल्लेख सामने नहीं आया, जो अत्यंत चिंताजनक है।
4. सरस से OTS तक प्रतिदिन जाम — एक्सपो में स्थिति और बदतर होगी
यह क्षेत्र प्रतिदिन भारी जाम से प्रभावित रहता है।
संघ ने चेतावनी दी कि एक्सपो के दिनों में ट्रैफिक स्थिति 10 गुना बिगड़ जाएगी, जिससे छात्रों, अभिभावकों, राहगीरों और पूरी जनता को भारी परेशानी होगी।
5. कैम्पस में निवासरत फैकल्टी परिवार, महिलाएँ व बच्चे भी जोखिम में
MNIT एक आंशिक आवासीय कैम्पस है।
10 दिनों तक बाहरी मजदूरों, ट्रकों, ठेकेदारों और हजारों आगंतुकों की मौजूदगी फैकल्टी परिवारों की सुरक्षा को भी गंभीर रूप से प्रभावित करेगी।
6. MNIT शैक्षणिक संस्थान है, व्यावसायिक आयोजन स्थल नहीं
संघ ने स्पष्ट कहा कि जयपुर में JECC, SMS ग्राउंड, EP मैदान जैसे बड़े स्थलों की उपलब्धता के बावजूद MNIT परिसर में व्यावसायिक आयोजन कराना शैक्षणिक वातावरण के विरुद्ध है।
*संयुक्त अभिभावक संघ की मांगें*
1. MNIT परिसर में प्रस्तावित “Bharat Renewal Expo – 2026” की स्वीकृति तत्काल रद्द या स्थगित की जाए।
2. भविष्य में किसी भी व्यावसायिक या सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए कैम्पस को प्रतिबंधित किया जाए।
3. 20,000+ भीड़ की सुरक्षा, गेट कंट्रोल और भीड़ प्रबंधन पर MNIT प्रशासन लिखित स्पष्टीकरण दे।
4. इस आयोजन को शहर के किसी अन्य सार्वजनिक स्थल पर स्थानांतरित किया जाए।
संघ के प्रदेश प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा:
MNIT एक राष्ट्रीय स्तर का शैक्षणिक संस्थान है, न कि कोई व्यापारिक प्रदर्शनी मैदान। छात्रों की सुरक्षा, पढ़ाई और VVIP रूट की संवेदनशीलता को जोखिम में डालकर व्यावसायिक आयोजन की मंजूरी देना बेहद गैर-जिम्मेदाराना और छात्रों के हितों के विरुद्ध है।
यदि प्रशासन इस आयोजन पर पुनर्विचार नहीं करता, तो संयुक्त अभिभावक संघ राज्य स्तर पर आंदोलनात्मक निर्णय लेने के लिए बाध्य होगा।”
