












बीकानेर,मंगलवार को बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने उत्तर रेलवे के देहरादून में दिनांक 20 नवंबर 2025 से 24 नवंबर 2025 तक आयोजित 21वीं पुरुष एवं 15वीं महिला ऑल इंडिया इंटर रेलवे पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया ।
उत्तर पश्चिम रेलवे की बीकानेर मंडल की ओर से भाग लेते हुए यांत्रिक विभाग, कैरिज एवं वैगन डिपो में कार्यरत वरिष्ठ टेक्नीशियन, रेखा आचार्य ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण 485 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।
इसी प्रतियोगिता में बीकानेर मंडल के स्टोर विभाग में कार्यरत नवद्वीप सिंह ने 74 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 750 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक अर्जित किया और मंडल का गौरव बढ़ाया।
इस उपलब्धि पर बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, मंडल खेल अधिकारी व वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पूर्व ) विष्णु चौधरी ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया व स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
