Trending Now

बीकानेर, केन्द्रीय वक्फ अधिनियम-2025 की धारा 3 बी (1) के प्रावधान अंतर्गत मौजूदा पंजीकृत वक्फ संपत्तियो का डाटा उम्मीद पोर्टल 2025 (द यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट, एम्पावरमेंट, एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट एक्ट) पर 5 दिसम्बर तक अपलोड किया जाना है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा इसके मद्देनजर जिले में वक्फ कमेटी द्वारा बीकानेर, लूणकरनसर, पूगल, खाजूवाला आदि स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार कालवा ने बताया कि पंजीकृत वक्फ संपत्तियों की कमेटियां राजस्व रिकार्ड संबंधी दस्तावेज के साथ कैंप्स में उपस्थित होकर अपनी वक्फ संपत्ति को उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करना होगा। अधिक जानकारी के लिए चौपडा कटला स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Author