Trending Now




बीकानेर,रेंज मुख्यालय परिसर बीकानेर में किया गया परिचर्चा का आयोजन |परिचर्चा का मुख्य विषय राज्य सरकार की निर्बाध पंजीकरण की नीति” रखा गया । इस मौके पर अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता और गैर

सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि थे उपस्थित । परिचर्चा में निर्बाध पंजीकरण की नीति के क्रियान्वयन व उसमें आने वाली समस्याओं व उसके समाधान पर चर्चा की गई। पर चच
माननीय मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान द्वारा दिनांक 28.10.2021 को ली गई अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के निर्देश बिन्दु संख्या 01 “राज्य सरकार की निर्बाध पंजीकरण की नीति के सम्बन्ध” में दिनांक 12.11.2021 को रेंज मुख्यालय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिससे इस प्रभावशाली एवं जनोन्मुखी कदम के विभिन्न पहलुओं को आमजन तक पहुंचाया जा सके। इस चर्चा में वरिष्ठ न्यायाधीश, अधिवक्तागण, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर एवं गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि एवं अपने क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखने वाले व्यक्ति एवं पुलिस अधिकारी रामेश्वर लाल सहारण, पुलिस उप अधीक्षक, साईबर काईम यूनिट, रेंज बीकानेर, महेश शर्मा सेवानिवृत एडीजे, मुरलीधर किराडू, रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र स्वामी, पुलिस निरीक्षक, स्टाफ अधिकारी रेंज कार्यालय बीकानेर, मकसूद अहमद, पूर्व चैयरमेन यूआईटी बीकानेर, श्रीमती प्रभा भार्गव, सामाजिक कार्यकर्ता बीकानेर, डॉ. अंजू ठकराल, विशेषज्ञ बाल मनोविज्ञान बीकानेर, नन्दलाल जावा पार्षद कांग्रेस बीकानेर, मनोज जनागल पार्षद बीजेपी बीकानेर, डॉ. कन्हैयालाल कछावा, मनोचिकित्सक बीकानेर, सुनिल गेदर पार्षद वार्ड न. 38 बीकानेर, विनोद जोशी, योग गुरू / सामाजिक कार्यकर्ता बीकानेर, आदर्श शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता बीकानेर, कुलदीप शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता बीकानेर, एवं ओम जाणी, सहायक उप निरीक्षक, विमलेश हैड कानि साईबर काईम यूनिट, रेंज बीकानेर, मुरलीधर हैड कानि, सीसीटीएनस प्रभारी रामकुमार कानि. रेंज कार्यालय बीकानेर द्वारा परिचर्चा में भाग लिया गया।

Author