Trending Now

बीकानेर,देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत गंगा सागर के लिए विशेष ट्रेन मंगलवार को बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 से रवाना हुई।
ढोल-नगाड़ों की थाप और जयकारों के बीच बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र विधायक जेठानंद व्यास ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।
इस अवसर पर व्यास ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की सेवा-सुश्रुषा और उनके मान-सम्मान के प्रति राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल पर वरिष्ठ नागरिकों को यह यात्राएं करवाई जा रही हैं। यह ट्रेन पूर्णतया वातानुकूलित है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सभी सुविधाएं निःशुल्क की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के हजारों वरिष्ठ नागरिक इस योजना के तहत लाभान्वित हुए हैं और देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन लाभ ले रहे हैं।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि गंगासागर की यात्रा के लिए रवाना हुई ट्रेन में बीकानेर संभाग के 605 वरिष्ठ नागरिक रवाना हुए। इनमें बीकानेर और चूरू के 404, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ के 201 वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। वहीं जयपुर संभाग के 240 वरिष्ठ नागरिक जयपुर रेलवे स्टेशन से एवं भरतपुर संभाग से 130 यात्री भरतपुर रेलवे स्टेशन से इसमें शामिल होंगे। इस ट्रेन में एक ट्रेन प्रभारी, एक डॉक्टर, दो नर्सिंग और 28 अनुरक्षों को लगाया गया है। बीकानेर स्टेशन से 17 अनुरक्षक, जयपुर स्टेशन से 6 एवं भरतपुर स्टेशन से 5 अनुरक्षण शामिल होंगे।
हनुमानगढ़ के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश सीरवी ने बताया कि यह ट्रेन 8 दिसंबर को वापिस आएंगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन रवानगी से पूर्व यात्रियों को टिकट वितरण, नाश्ते एवं चाय की व्यवस्था रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 पर बने कैंप में की गई।
देवस्थान विभाग की निरीक्षक श्रीमती सोनिया रंगा ने बताया कि इस वर्ष बीकानेर से रवाना होने वाली यह पांचवीं विशेष ट्रेन है। इसी क्रम में 11 दिसंबर को हनुमानगढ़ से रामेश्वरम के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी।
यात्रियों को टिकट वितरण एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु देवस्थान विभाग के महेश शर्मा, रितेश श्रीमाली, अनुसुइया, कल्पिश शर्मा, पुरुषोत्तम, संदीप एवं मोहन , किशोर शर्मा, सोनू शर्मा, अभिषेक श्रीमाली, गोपाल आचार्य, राजेंद्र राजपुरोहित, राजेश दाधीच एवं शिव ओझा उपस्थित रहे। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ के यात्रियों के टिकट वितरण के लिए निरीक्षक सलीम, महेश ओझा, करणी, लाल सिंह छींपा, खुशाल मौजूद रहे।

Author