Trending Now

बीकानेर,राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन के हाल ही में संपन्न हुए प्रदेश स्तरीय चुनाव के उपरांत नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष लालचंद यादव द्वारा संगठन की नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई। घोषित कार्यकारिणी में बीकानेर जिले से सहायक लेखाधिकारी आशीष शर्मा को प्रदेश संगठन मंत्री के रूप में मनोनीत किया गया।

प्रदेश संयोजक दीपेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आशीष शर्मा की नियुक्ति संगठन को प्रदेश स्तर पर नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगी।

नई जिम्मेदारी मिलने पर आशीष शर्मा ने कहा कि—
“यह मेरे लिए गौरव और उत्तरदायित्व का विषय है कि संगठन ने मुझ पर विश्वास जताते हुए यह दायित्व सौंपा है। मैं अकाउंटेंट समुदाय की समस्याओं के समाधान, उनके अधिकारों की रक्षा तथा संगठन की मजबूती के लिए निरंतर प्रयासरत रहूँगा। वरिष्ठ साथियों और सभी सदस्यों के सहयोग से एसोसिएशन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना ही मेरा ध्येय रहेगा।”

इस अवसर पर बीकानेर जिला अध्यक्ष सवाई सिंह भाटी, जगदीश शर्मा, शिवशंकर रंगा, इकरार हुसैन, मुकेश जोशी, दयानिधि तिवाड़ी, तथा युवा साथी अमित छंगाणी, ओंकार सिंह, जितेन्द्र चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आशीष शर्मा ऊर्जावान और सक्रिय व्यक्तित्व के धनी हैं। उनका अनुभव और मार्गदर्शन संगठन को और अधिक सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आशीष शर्मा ने इस अवसर पर संगठन को राज्य स्तर पर नई पहचान दिलाने का संकल्प लिया।

Author