Trending Now

बीकानेर,राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर का भूविज्ञान विभाग अपनी एलुमनाई सोसाइटी के सहयोग से 23 जनवरी 2026 को प्रताप सभागार में “GeoSpark” राष्ट्रीय छात्र सेमिनार आयोजित करने जा रहा है। सेमिनार के प्रथम परिपत्र का विमोचन आज प्राचार्य प्रो. आर. के. पुरोहित, एलुमनाई सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो. शिशिर शर्मा, विभागाध्यक्ष प्रो. देवेश खंडेलवाल तथा अन्य संकाय सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। प्राचार्य प्रो. पुरोहित ने कहा कि “जियोस्पार्क” छात्रों को अपने शोध कार्य और विषयगत समझ को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर देगा।

अध्यक्ष प्रो. शर्मा ने बताया कि सेमिनार का उद्देश्य भूविज्ञान के उभरते क्षेत्रों में युवा शोधकर्ताओं की सहभागिता बढ़ाना है, जबकि विभागाध्यक्ष प्रो. खंडेलवाल ने ने विद्यार्थियों को सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसे आयोजन सीखने और प्रस्तुतीकरण कौशल दोनों को मजबूत करते हैं। आयोजन समिति के संयोजक डॉ. देवा राम तथा सह संयोजक डॉ प्रकाश गर्ग ने कहा कि यह सेमिनार छात्रों को विचारों के आदान–प्रदान, प्रस्तुतीकरण कौशल और शोध दिशा को मजबूत करने में मदद करेगा। आयोजन सचिव
डॉ. विजय कुमार माटोरिया ने कहा कि “जियोस्पार्क” देश के विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों और शोधार्थियों को एक मंच पर लाकर भूविज्ञान के नए आयामों पर चर्चा का अवसर देगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यार्थियों की भागीदारी को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है।

Author