Trending Now

बीकानेर,खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग गेम्स महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर परिसर में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग गेम्स में आज प्रेरणादायी वातावरण देखने को मिला। देशभर से आए युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं आयोजन व्यवस्था और खेल भावना दोनों का सुंदर समन्वय देखने को मिल रहा है।

आज के विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे —
सीए सुधीश शर्मा, अध्यक्ष – बीकानेर ओलंपिक एसोसिएशन एवं टीम आवर फॉर नेशन के संयोजक।
सीए शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे राष्ट्रीय आयोजन बीकानेर को खेलों के मानचित्र पर नई पहचान देते हैं और युवा खिलाड़ियों को उत्कृष्टता की ओर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन, आयोजन समिति और प्रशिक्षकों की मेहनत की प्रशंसा की।

इस अवसर पर डॉ. सुमंत व्यास, कुलगुरु – वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान शमीम अहमद, स्पोर्ट्स मैनेजर, राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल, जयपुर—जिन्हें विशेष रूप से बीकानेर में इन प्रतियोगिताओं के संचालन हेतु नियुक्त किया गया है—ने अतिथियों को आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा, व्यवस्थाओं और खेलों की प्रगति से अवगत कराया।

सीए सुधीश शर्मा ने कहा कि बीकानेर जैसे उभरते खेल केंद्र में खेलो इंडिया जैसे राष्ट्रीय स्तर के आयोजन से न केवल खिलाड़ियों को अवसर मिलता है, बल्कि शहर में खेल संस्कृति भी सुदृढ़ होती है। उन्होंने ‘स्पोर्ट्स फॉर नेशन’ की भावना को आगे बढ़ाने और युवा खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Author