












बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में छात्राओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में छात्राओं को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम में पी एस T मार्शल आर्ट अकेडमी के प्रशिक्षक विजय सिंह चौहान एवं चिरंजीव तिवारी ने अपनी सेवाएँ प्रदान की । इन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न अवॉर्ड्स प्राप्त हुए हैं। उन्होंने आत्मसुरक्षा से संबंधित विभिन्न तकनीकियों से छात्राओं को अवगत कराया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय
के प्राचार्य प्रोफ़ेसर राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ते हुए अपराधों को देखते हुए आत्मसुरक्षा छात्राओं के लिए आज की आवश्यकता है ।महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रोफ़ेसर सोनू शिवा ने कहा कि वर्तमान समय में छात्राओं की आत्मरक्षा के लिए ताक़त से ज़्यादा सही तकनीकी ज्ञान होना आवश्यक है । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अर्चना पुरोहित द्वारा किया गया ।अंत में डॉक्टर सुनीता मंडा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रोफ़ेसर सुरुचि गुप्ता ,प्रोफ़ेसर करबी शाह ,प्रोफ़ेसर सुनीता गोयल ,प्रोफ़ेसर मनीषा अग्रवाल ,प्रोफ़ेसर ऊषा ,डॉक्टर अनीता गोयल ,डॉक्टर निधि शर्मा ,डॉक्टर पूनम चारण एवं डॉक्टर मुक्ता ओझा उपस्थित रहे।
