Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,आज संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा की अध्यक्षता में मार्ग नामकरण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आर्य समाज से गोगा गेट तक के सड़क मार्ग को स्वतंत्रता सेनानी एवं नगर विकास न्यास (UIT) के प्रथम पब्लिक चेयरमैन स्वर्गीय रावतमल कोचर के नाम से स्व. रावतमल कोचर मार्ग” घोषित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
इस निर्णय से पूर्व *नगर निगम की बोर्ड बैठक दिनांक 14 अगस्त 2025* में पारित प्रस्ताव को आज की बैठक में औपचारिक मंजूरी प्रदान की गई। आज का एकमात्र एजेंडा इसी मार्ग का नामकरण रहा।
*बैठक का आयोजन*
बैठक संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित हुई, जिसमें शहर के अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक, राजनीतिक व तकनीकी अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि
संभागीय आयुक्त *विश्राम मीणा*
बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास*
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णिक*
नगर निगम आयुक्त *मयंक मनीष*
पुलिस अधीक्षक *कावेंद्र सागर*
बीकानेर विकास प्राधिकरण के सचिव *कुलराज मीणा*
नगर निगम उपायुक्त *यशपाल आहूजा*
सीनियर टाउन प्लानर *राकेश मातवा*
मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी
रावतमल कोचर समिति से *कुनाल कोचर*
आदि मौजूद रहे।

Author