Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,आज नत्थूसर बास स्थित विवेक नाथ बगेची (नवलेश्वर मठ) में योगी श्रीनवलनाथ जी महाराज के 83 वें निर्वाण दिवस पर समाधि पूजन और धार्मिक अनुष्ठान हुए नवलेश्वर मठ के अधिष्ठाता पूज्य योगी शिवसत्यनाथ जी महाराज के सानिध्य में योगी नवलनाथ जी महाराज की समाधि का पूजन पंडित लोकेश शर्मा व गौरव बोहरा ने मंत्र उच्चारण महिम्न रुद्राष्टाध्यायी पाठ,पंचामृत अभिषेक आदि विभिन्न अनुष्ठानों से पूजा अर्चना के जरिए किया इस अवसर पर योगी विलासनाथजी महाराज,योगी गोविंदनाथ जी महाराज,योगी ओमनाथजी महाराज,योगी भास्करनाथजी महाराज आदि संत भी पूरे अनुष्ठान के दौरान उपस्थित रहे इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुरुष व महिलाएं मौजूद रहे इस अवसर पर समाधि स्थल परिसर में मौजूद सभी पूज्य संतों के समाधि स्थलों की पूजा की अर्चना की गई व योगी शिवसत्यनाथ जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में योगी नवलनाथ जी महाराज के जीवन के सिद्धांतों और धर्म परायण भाव को प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि उच्च कोटि के योगी और महान संत थे पूज्य नवलनाथ जी महाराज जिन्होंने सनातन धर्म के प्रति लाखों लोगों को जागरूक करने का संकल्प लेकर जीवन पर्यंत भक्ति साधना में लगे रहे उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणादाई है उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन मानव कल्याण,पर्यावरण प्रेम,सनातन धर्म के प्रति आम जन में सच्ची श्रद्धा सच्चे भाव जागृत करते हुए जीवन पर्यंत सनातन के प्रति समर्पित रहे बगेची के सेवादार नंदकिशोर गहलोत के अनुसार श्री विवेकनाथ बगेची में योगी शिवसत्यनाथ जी महाराज जी के पावन सान्निध्य बगेची में दैनन्दिक नित्य स्वाध्याय,वेद,पुराण,गीता पठन पाठन होता है जिसमें अनेकों श्रद्धालु नित्य प्रति लाभ लेते हैं श्रद्धालु मातृशक्ति व पुरुषों के द्वारा भी के नित्य धार्मिक पठन-पाठन पूज्य महाराज जी के सान्निध्य में किया जाता है और भजन कीर्तन का आयोजन होता है

Author