Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बीकानेर जिले के उप जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात दंत चिकित्सक अब तंबाकू की लत छुड़वाने में मदद करेंगे। वे ओपीडी में आने वाले दंत रोगियों में से तंबाकू की लत वाले व्यक्तियों को न केवल तंबाकू छोड़ने का परामर्श देंगे बल्कि उपचार देते हुए तंबाकू छोड़ने में होने वाली छोटी-मोटी परेशानियों का उपचार भी करेंगे।
बुधवार को संयुक्त निदेशक एवं राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ सत्यनारायण धौलपुरिया व प्रशिक्षण दल द्वारा बीकानेर के दंत चिकित्सकों को इस बाबत गहन प्रशिक्षण दिया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से धारा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में उक्त प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण दल में शामिल मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंसेज, नई दिल्ली से डॉ रोशनी रैना, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अतिरिक्त राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन के टीसीसी एसपीओ डॉ जकारिया चौहान व राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ रविंद्र गोदारा द्वारा दंत चिकित्सकों को तंबाकू उपभोगियों की स्क्रीनिंग, काउंसलिंग, उन्हें दी जाने वाली एनआईटी एवं अन्य दवाइयों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के सलाहकार रविंद्र सिंह शेखावत व सोशल वर्कर कमल कुमार पुरोहित द्वारा आयोजन का संचालन एवं प्रबंधन किया गया।
डॉ धौलपुरिया ने बताया कि प्रदेश में जारी टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 के अंतर्गत न केवल तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जन जागरण किया जा रहा है बल्कि तंबाकू छुड़ाने की सेवाओं का भी विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि जिसे भी तंबाकू छोड़ना हो वह भारत सरकार के टोल फ्री नंबर क्विट लाइन 1800-11-2356 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

*संभागीय आयुक्त करेंगे टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 तथा टीबी मुक्त भारत अभियान की संभाग स्तरीय समीक्षा*
टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 तथा टीबी मुक्त भारत अभियान की संभाग स्तरीय प्रगति समीक्षा गुरुवार को होटल सागर सभागार में आयोजित होगी। संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा की अध्यक्षता एवं संयुक्त निदेशक डॉ सत्यनारायण धौलपुरिया की मौजूदगी में बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू जिलों के प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।

Author