
बीकानेर,भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई द्वारा गोस्वामी चौक में स्थित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की महिलाओं का, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत सम्मान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने बताया कि आज का दिन एक ऐतिहासिक और गौरवशाली दिन है। हम यहां उन अद्भुत महिलाओं का सम्मान करने के लिए एकत्र हुए हैं, जिन्होंने न केवल सिलाई प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया है, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा और साहसिक कदम उठाया है।
अध्यक्ष नरेश खत्री छाबड़ा और पर्यावरण संयोजक कौशलेश गोस्वामी के अनुसार सिलाई केवल एक हुनर नहीं है यह आत्मनिर्भरता की चाबी है, यह स्वाभिमान का धागा है और यह आर्थिक स्वतंत्रता का मजबूत ताना-बाना है। जब एक महिला आर्थिक रूप से सशक्त होती है, तो वह केवल अपना नहीं, बल्कि अपने पूरे परिवार, अपने बच्चों और समाज का भविष्य बदल देती है।
महिला संयोजिका ज्योति शर्मा और सह संयोजिका श्वेता खत्री ने मुख्य प्रशिक्षिका सरिता गोस्वामी को सरधुवा देते हुए कहा कि अब आपका अगला लक्ष्य अपने इस हुनर को एक सफल व्यवसाय में बदलना होना चाहिए। छोटे पैमाने पर शुरुआत कीजिए, चाहे वह घर से हो, या एक छोटे समूह के साथ। बाजार की मांग को समझिए और अपनी प्रतिभा पर विश्वास रखिए।
भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई आपको आगे भी हर संभव मदद और मार्गदर्शन देने के लिए प्रतिबद्ध है।
सरिता गोस्वामी और अरुणा गोस्वामी के सहयोग से पूजा भार्गव, भूमिका प्रजापत, टुम्पा सामंत, अफसाना बेगम, खुर्शीदा बानो, मुमताज बेगम, बेबी बेगम, नौरीन, रेशमीना खातून, ताहिरा और मधु छीपा आदि महिलाओं का सम्मान कर उत्साहवर्धन किया गया।
मातृशक्ति श्वेता खत्री एवं ज्योति शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रगान जन गण मन अधिनायक है, के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।













