Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर में संविधान दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के संविधान पार्क में कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास ने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया और संविधान के महत्व के बारे में बताते हुए संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाने व जागरूक होने के लिए कहा। कुलगुरु सुमंत व्यास ने सभी से संविधान में निहीत विभिन्न कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. पंकज कुमार थानवी कार्यक्रम का संचालन किया एवं संविधान निर्माण के इतिहास की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान कुलसचिव पंकज शर्मा, अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त दाधीच, प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक क्लिनिक प्रो. प्रवीण बिश्नोई, फैकल्टी सदस्य व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author