
बीकानेर,संविधान दिवस के अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के सेंट्रल डोम में एक गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन कर लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई। शपथ वाचन का नेतृत्व वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. अतुल गोस्वामी ने किया, जिन्होंने संविधान की मूल भावना—न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व—को समझाते हुए छात्रों को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अमित सोनी ने कहा कि संविधान केवल दस्तावेज नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य का मार्गदर्शक है। विद्यार्थी जब संवैधानिक कर्तव्यों को जीवन में उतारते हैं, तभी राष्ट्र सशक्त बनता है। शिक्षा का असली उद्देश्य जिम्मेदार नागरिक तैयार करना है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अमित सोनी, डॉ. इंदु भूरिया, डॉ. प्रीति नरूका, डॉ. शौकत अली, चेनाराम सहित अनेक संकाय सदस्य एवं छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में संविधान के प्रति पूर्ण निष्ठा और देश की एकता-अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।













