Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की बीकानेर कुलदीपिका साध्वी दीपमाला श्रीजी व शंखनिधि श्रीजी के सान्निध्य में घड़सीसर मार्ग,गंगाशहर स्थित तुलसी कॉलोनी में गुरुवार को सुबह सवा नौ बजे नवम ध्वजा रोहण उत्सव शांति स्नात्र पूजा, सत्र भेदी पूजा के साथ के साथ शुरू होगा।
श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट एवं समस्त तुलसी विहार कॉलोनी निवासियों के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले उत्सव में सान्निध्य प्रदान करने के लिए बुधवार को ही साध्वीवृंद कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई। मंदिर ट्रस्ट व कॉलोनी के परिवार के सदस्यों ने साध्वी वृंद का स्वागत वंदन किया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ऋषभ सेठिया व मंत्री अशोक गोलछा ने बताया कि जिनालय में मूल नायक शंखेश्वर पार्श्वनाथ के साथ भगवान आदिनाथ, भगवान महावीर स्वामी, शांति गुरुदेव, दादा गुरुदेव, देवी पदमावती, भोमियाजी व नाकोड़ा भैरव की प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा 9 वर्ष पूर्व खरतरगच्छाधिपति जिन मणि प्रभ सूरीश्वजी ने करवाई थी।
आयोजन से जुड़े धीरज गोलछा ने बताया कि साध्वीवृंद के सान्निध्य में स्नात्र व 17 भेदी पूजा विचक्षण महिला मंडल की सदस्याएं भक्ति गीतों के साथ करवाएगी। अमर ध्वजा के लाभार्थी संचियालाल-अणदीदेवी, शांति लाल-जेठी देवी, प्रदीप-नीतू, पवन-मंजू, मेहुल, कृणाल, लिपि, काव्या व सिद्धि बैद परिवार गंगाशहर/सूरत है। उन्होंने बताया कि दोपहर साढ़े बारह बजे सकल श्रीसंघ के सहयोग से स्वधर्मीवात्सल्य का आयोजन होगा।

Author