
बीकानेर,स्वतंत्रता सैनानी स्व.रामनारायण शर्मा की धर्मपत्नि कमला देवी का मंगलवार सुबह जस्सूसर गेट के बाहर वैध मघाराम कॉलोनी स्थित आवास पर निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ्य थी। । ९५ वर्षीय कमला देवी अपने पीछ छह पुत्रों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। परिजनों ने बताया सुबह स्वास्थ्य बिगडऩे पर उन्हे पीबीएम होस्पीटल की सघन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था,जहां उन्होन सुबह करीब दस बजे अंतिम सांस ली। उनकी पार्थिवदेह का अंतिम संस्कार जस्सूसर गेट के बाहर स्थित सारस्वत समाज के श्मसान घाट पर दुखद माहौल में किया गया। अपरान्ह बाद उनके निज आवास निकाली गई अंतिम यात्रा में उमड़े जन सैलाब ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। उनके निधन पर राजनेताओं,प्रशासनिक और पुलिस अफसरों,साहित्यकारों,समाजसेवियों












