
बीकानेर,आज राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना स्थानीय इकाई द्वारा कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेंद्र कुमार पुरोहित द्वारा की गई। प्रोफेसर पुरोहित ने अपने उद्बोधन में महिलाओं को मेहंदी कला के माध्यम से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक डॉ घनश्याम बीठू ,कार्यक्रम अधिकारी डॉ रविकांत व्यास तथा डॉ पूजा कस्वां उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत एबीएसटी की सहायक आचार्य डॉ सुषमा शर्मा सोनी तथा चित्रकला की सहायक आचार्य डॉ कविता पाल मेघ ने निर्णायक की भूमिका निभाई। तथा इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आयुषी द्वितीय पर पूजा तथा तृतीय स्थान पर मीनाक्षी रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ पूजा कस्वां द्वारा किया गया तथा अंत में डॉ रविकांत व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।












