
बीकानेर, पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के निर्देशानुसार राज्य सरकार की राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त समस्त पेंशनर्स को वर्ष 2025-26 के लिए जीवित प्रमाण पत्र 30 नवंबर 2025 तक प्रस्तुत करने होंगे। कोषाधिकारी धीरज जोशी ने बताया कि पेंशनर अपना जीवित प्रमाण पत्र किसी भी राजकीय कर्मचारी से (चतुर्थ श्रेणी को छोड़कर) एसएसओ आईडी के माध्यम से अपना जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अलावा जीवन प्रमाण पत्र एप्लीकेशन के माध्यम से, ई-मित्र से बायोमेट्रिक द्वारा अथवा कोष कार्यालय में व्यक्तिगत उपस्थित होकर अपना जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।












