
बीकानेर,अंतर राज्यीय कृषक भ्रमण दल सात दिवसीय भ्रमण के लिए सोमवार को रवाना हुआ। यह दल हिसार, लुधियाना, करनाल और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाएगा।
संयुक्त निदेशक (कृषि) मदनलाल ने उपनिदेशक तथा पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। इस दौरान जिला विस्तार अधिकारी डॉ. रामकिशोर मेहरा, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) ममता, रमेश चंद्र भांभू, राजेंद्र पहाड़िया, मालाराम तथा श्री भंवरलाल पचार आदि मौजूद रहे।
कृषि अधिकारी पारसनाथ तथा वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक बनवारी लाल भ्रमण दल प्रभारी रहेंगे।
कृषकों का यह दल पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना, डॉक्टरेट का मशरूम रिसर्च चंबाघाट सोलन, वाईएस परमार यूनिवर्सिटी ऑफ़ हॉर्टिकल्चर, सेंट्रल पोटैटो रिसर्च इंस्टीट्यूट शिमला, एनडीआरआई करनाल, चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार आदि कृषि संस्थाओं का भ्रमण करेगा। इसका उद्देश्य राजस्थान के बाहर हो रहे कृषि और कृषि से संबंधित कार्यों तथा पशुपालन की उन्नत तकनीक से कृषकों को रूबरू करवाना है। जिससे कृषक नवीन तकनीकों का उपयोग अपने क्षेत्र में कर सकें।












