Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,संभागीय स्तरीय अमृता हाट मेले का आयोजन आगामी 8 से 14 दिसंबर तक जननारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में किया जाएगा। जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस मेले की तैयारियों को लेकर संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने सोमवार शाम को संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में राजस्थानी रंग स्वाद के संग” थीम पर अमृता हाट पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

बैठक में मीणा ने कहा कि यह मेला महिला उद्यमिता को बढ़ाने का मंच है लिहाजा इसमें संबंधित विभाग पूरी निष्ठा के साथ व्यवस्था को चाक चौबंद रखें।ऐसा ना हो कि बाहर से कोई उद्यमी आए और उसे मेले में स्टॉल ना मिले। संभागीय आयुक्त ने बैठक में मेले से संबंधित नगर निगम, पुलिस, चिकित्सा,शिक्षा, राजीविका,उद्योग, महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता इत्यादि विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए प्रस्तावित समय से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

महिलाओं को कौशल उद्यमशीलता, मार्केटिंग स्किल्स की मिलेगी जानकारी
मीणा ने मेले में चिकित्सा, आयुर्वेद, जिला उद्योग आदि विभागों की सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारियों के प्रचार-प्रसार हेतु स्टॉल लगाने के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि मेले में महिलाओं को कौशल उद्यमशीलता, मार्केटिंग स्किल्स आदि की जानकारी भी दी जाए।

प्रतिदिन सुबह योग क्लास और शाम को होगी सांस्कृतिक संध्या
संभागीय आयुक्त मीणा ने बताया कि मेले में आयुर्वेद विभाग की ओर से प्रतिदिन योग क्लास भी सुबह 08 -09 बजे तक मेला परिसर में लगाई जाएगी। साथ ही काढ़ा भी पिलाया जाएगा। आयुर्वेद विभाग की एक स्टॉल भी अलॉट की जाएगी। वहीं शाम को प्रतिदिन पर्यटन विभाग के सहयोग से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। मेले में बीडीए सैंड आर्ट सेल्फी पोइंट भी बनाएगा।

*सुबह 11 से रात 09 बजे तक होगा आयोजन, 41 जिलों के मिलेंगे उत्पाद*
महिला अधिकारिता की उपनिदेशक सुश्री अनुराधा सक्सेना ने बताया कि मेले का आयोजन सुबह 11 से रात 09 बजे तक होगा। मेले में 41 जिलों से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपने उत्पादो की स्टॉल लगाई जाएगी। जिससे उनका आर्थिक सशक्तिकरण हो।

बैठक में एडीश्नल एसपी ममता सारस्वत, बीडीए उपायुक्त ऋषि पांडे, सीएमएचओ ड़ पुखराज साध, सीडीईओ महेन्द्र शर्मा, डीटीओ संजीव चौधरी, एलडीएम लक्ष्मण राम, डीओआईटी अतिरिक्त निदेशक शैलेन्द्र राठौड़, महिला अधिकारिता उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना, महिला बाल विकास उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, आयुर्वेद से सहायक निदेशक डॉ जितेन्द्र सिंह भाटी, समाज कल्याण अधिकारी नंद किशोर राजपुरोहित, जिला पर्यटन अधिकारी पवन कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Author