
बीकानेर, केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंगलवार प्रातः 9.50 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां विभिन्न बैठकों एवं कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सायं 4 बजे रवीन्द्र रंगमंच पर संविधान दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। रात्रि 10.20 बजे रेलमार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर संविधान दिवस समारोह समिति की ओर से होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मेघवाल के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, खाजूवाला विधायक डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर (पूर्व) विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास, संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर, नगर निगम उपायुक्त कुलराज मीणा, सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुरेन्द्र वर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गुरू रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महामंत्री रवि शेखर मेघवाल होंगे।












