Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बीकानेर लोकसभा सीट से सांसद रहे सिने अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से देश सहित बीकानेर में उनके प्रसंसको में शोक की लहर है। धर्मेंद्र ने अपनी राजनीती की शुरुआत बीकनेर से वर्ष 2004 में भाजपा के टिकिट पर सांसद का चुनाव लड़कर की। 2004 से 2009 तक बीकानेर के सांसद रहे थे। इस दौरान उनके निजी सचिव रहे रवि व्यास ने उन्हें याद करते हुए कहाकि धर्मेंद्र सिने अभिनेता के साथ एक सरल दिल के व्यक्ति थे वे हमेशा कहते थे की इंशान को इंशान से हमेशा प्यार से पेश आना चाहिए। सभी के दुःख दर्द में शामिल होना चाहिए किसी को परेशान नहीं करना चाहिए। वो हमेशा बीकानेर की जनता के लिए सोचते थे उन्होंने बीकानेर में कई विकास कार्य करवाए मगर उनको हमेशा एक मलाल रहा कि बीकानेर में रेल फाटक की समस्या दूर नहीं कर सके वो एलिवेटर रोड बनाना चाहते थे लेकिन भी हुआ। वो राजनेता नहीं थे जिसके चलते उन्हें बता नहीं पाए। आज बीकानेर में कई काम ऐसे है जो उनके प्रयासों से हुए है। उनके जाने से मुझे बड़ी क्षति हुई है। वो एक नेक व्यक्ति थे।

Author