
बीकानेर, उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान के तहत रविवार को 0 से 5 वर्ष तक के 3,11,418 बच्चों को बूथों पर बाईवेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन की 2 बूँदें पिलाई गई। जिले के 4,26,254 के लक्ष्य के विरुद्ध पहले दिन 73 % उपलब्धि हासिल कर ली गई।
अभियान का जिला स्तरीय उद्घाटन एसडीएम जिला अस्पताल के पोलियो बूथ पर विधायक बीकानेर (पश्चिम) जेठानंद व्यास द्वारा बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया गया। उन्होंने देश के सुरक्षित और मजबूत भविष्य के लिए शत प्रतिशत नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का आह्वान किया। साथ ही सभी सहयोगी संस्थाओं से सक्रिय योगदान की अपील की। उन्होंने जिले का एक भी बच्चा दवा से वंचित न रहे इसके लिए पुख्ता प्रबंध तथा मॉनिटरिंग के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध, अभियान के नोडल अधिकारी आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, जिला अस्पताल से डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ सी एस मोदी, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ अनुरोध तिवारी, रोटरी क्लब से रोटेरियन राजेश बवेजा, पंकज पारीक, आनंद आचार्य, नितेश रंगा आदि ने भी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई। उद्घाटन कार्यक्रम में नौनिहालों हेतु टीम रोटरी क्लब रॉयल्स द्वारा सेल्फी स्टैंड, बिस्किट, चॉकलेट्स, बैलून आदि की व्यवस्था की गई।
सीएमएचओ डॉ साध ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले भर के शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में मिलाकर 1,662 बूथ बनाए गए जहां 6,000 वैक्सीनेटर तैनात किए गए ताकि आमजन को घर के नजदीक ही दवा पिलाने की सुविधा मिल सके। डॉ गुप्ता ने बताया कि एक भी बच्चा ना छूटे इसके लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैसे 59 ट्रांजिट बूथ व 67 मोबाइल दल भी बनाए गए।
*अब घर-घर पिलाएंगे ओपीवी*
डॉ गुप्ता ने बताया कि पोलियो बूथ पर कार्यरत चार सदस्यीय दल 24 व 25 नवंबर को दो टीमों में विभक्त होकर सम्पूर्ण जिले में घर-घर जाकर बूथ पर दवा पीने से वंचित रह गये बच्चों को ढुंढते हुये पोलियो के विरूद्ध प्रतिरक्षण का कार्य करेगें। घरों में विजिट के दौरान बच्चों की उपस्थिति, अनुपस्थिति एवं पोलियो वेक्सीन पीने के आधार पर घरों पर मार्किंग करेगें। जब तक शत प्रतिशत बच्चे प्रतिरक्षित ना हो जाएं अभियान जारी रहेगा।












