
बीकानेर,जयपुर,लूणकरणसर,भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड मत्स्य पालन पशु पालन डेयरी मंत्रालय भारत सरकार के मानद प्रतिनिधि श्रेयांस बैद ने राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत बिश्नोई को प्रेषित पत्र में जानकारी देते हुए बताया कि लूणकरणसर दुग्ध उत्पादन में अपना अच्छा खासा स्थान रखता है नगर पालिका क्षेत्र में स्ट्रे गौ वंश की भरमार है जिनके साथ में लम्पी ग्रस्त गौ भी घूम रहे हैं दूसरी ओर पालिका स्तर से स्ट्रे गौ वंश को गौशालाओं में शिफ्ट करने का फरमान जारी किया गया था जो मात्र कागजों में घूम रहा है स्थानीय स्थिति जस की तस बनी हुई है आए दिन पशुओं के हिंसक होने की स्थिति में हादसे हो रहे हैं।
बैद में लिखे पत्र में खुरपका- मुंहपका रोग निवारण के लिए टीकाकरण के लिए प्रेषित पत्र पर स्थानीय स्तर पर टीकाकरण की अच्छी स्थिति होने पर उनका धन्यवाद करते हुए वैक्सीनेटर की आवश्यकता पर बल दिया है।
बैद ने बताया कि कस्बे की जय बजरंगबली गौ सेवा समिति के सदस्य निरंतर पशुओं की सेवा में सलग्न रहते है एक्सीडेंटल पशुओं के लिए अर्ध रात्रि में गौ सेवार्थ पहुंच जाते है उन्होंने बताया कि मृत लम्पी ग्रस्त गायों को अन्य पशुओं के साथ में फेंक दिया जाता है जिन्हें आवारा श्वान के खाने पर हिड़काव उत्पन्न हो रहा है वे पशुओं को काटते हैं इस माह में एक पशु रेबीज से एवं अनेक दुधारू पशुओं (ग्याभिन गौ)को काटने से उनमें हिड़काव उत्पन्न हो गया था जिनका टीकारण भी उनके द्वारा किया गया था रोग निवारण के लिए पशुओं को दफनाने की प्रक्रिया अमल में लाई जानी चाहिए ।
बैद ने बताया कि स्थानीय स्तर पर पूर्व में पशुओं को रखने के लिए फाटक हुआ करती थी ग्राम पंचायतों के हर प्रकार के पशुओं को रखने की व्यवस्था थी प्रदेश भर में जिसका संचालन नगर पालिका, ग्रामपंचायतें किया करती थी अभी कुछ सालों से उनका प्रयोग बंद है या उस फाटक की जगह पर कब्जे हो गए है उन्हें पुनः संचालित किया जाकर उनमें हिड़काव ग्रस्त,लम्पी ग्रस्त गौ वंश एवं अन्य पशु धन को रखे जाने की जरूरत है जिनमें एक ग्वाल पाल भी रखा जा सकता है कस्बे में घूमने वाले गौ वंश को इसमें 7 दिवस रखकर बोली लगाई जा सकती है अथवा गौशालाओं में ट्रांसफर किए जा सकते हैं जिससे गांवों में घूमने वाले निराश्रित पशुओं से लोगो को निजात मिलेगी।
बैद ने लम्पी निवारण,फाटक संचालन प्रक्रिया आरंभ करने, मृत पशुओं को दफनाने एवं वैक्सीनेटर की व्यवस्था किए जाने का आग्रह किया है ।












