
बीकानेर, केंद्रीय कला एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार प्रातः 8 बजे जोधपुर से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे ढिंगसरी पहुंचेंगे तथा यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। शेखावत दोपहर 12 बजे यहां से प्रस्थान कर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय आएंगे तथा दोपहर 1.15 बजे से यहां आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी निभाएंगे। शेखावत दोपहर 2:15 बजे नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे तथा 2.30 बजे वायुमार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।












