
बीकानेर,स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), राजस्थान सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार बीकानेर जिले में स्वच्छता अभियान को मजबूती देने के लिए नई जिला स्तरीय टीम गठित की गई है। इसमें भंवरलाल जांगिड़ को जिला संयोजक नियुक्त किया गया है।
जारी आदेश भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया की अनुशंसा पर किया गया है।
आधिकारिक सूची के अनुसार—
पद नाम मोबाइल नंबर
संयोजक भंवरलाल जांगिड़ 9636011344
सह संयोजक ललित चारण 9414537446
सह संयोजक नरेन्द्र सिंह भाटी 9783127521
आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि जल्द ही मण्डल स्तर पर कार्यकारिणी और घोषणा की जाएगी, ताकि शहरी और ग्रामीण दोनों स्तरों पर स्वच्छ भारत मिशन को नई दिशा और गति मिल सके।
पत्र जारीकर्ता के.के. गुप्ता (पूर्व ब्रांड एम्बेसडर, स्वच्छ राजस्थान) समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण ) राजस्थान सरकार ने कहा कि—
“स्वच्छ बनेगा राजस्थान, तब ही सुदृढ़ एवं विकसित होगा राजस्थान।”
इस नियुक्ति के बाद जिले में स्वच्छता जागरूकता और कार्य योजनाओं में तेजी आने की उम्मीद हैं।











