Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,जयपुर! शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान के स्कूलों में सप्ताह में एक दिन स्थानीय वेशभूषा पहनकर स्कूल आने के भारत सरकार के प्रस्ताव सें सहमति प्रकट करते हुए इसे लागू करने के शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं!

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग,नई दिल्ली ने विद्यालय में सांस्कृतिक जागरूकता के लिए पहल करते हुए राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजकर राज्य के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं स्टाफ के लिए सप्ताह में एक दिन स्थानीय वेशभूषा (गहनों/ आभूषणों) को छोड़कर पहन कर आने हेतु प्रेरित करने को लिखा है!
भारत सरकार का मत है कि ऐसा करना राज्य के सांस्कृतिक जागरूकता, लोक संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा!

भारत सरकार ने पत्र में यह भी सुझाव दिया है कि राज्य सरकार को भारत की वस्त्र विरासत के साथ गहरा संबंध विकसित करने हेतु संस्कृति के हिस्से के रूप में सप्ताह में एक बार स्कूल यूनिफार्म और विश्वविद्यालय ड्रेस में हथकरघा वस्त्र को नियमित रूप से शामिल करने को बढ़ावा देना चाहिए एवं समर्थन एवं सहयोग करना चाहिए!

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने भारत सरकार के इस सुझाव का स्वागत और समर्थन करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसे लागू करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं!

Author