
बीकानेर,इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की बीकानेर शाखा द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित वार्षिक छात्र सांस्कृतिक महोत्सव “RETROVA” का भव्य आयोजन टी.एम. ऑडिटोरियम में अत्यंत हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने वाला रहा, बल्कि एकता, रचनात्मकता और सांस्कृतिक विविधता का जीवंत उदाहरण भी बना।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसके पश्चात रंगारंग प्रस्तुतियों की श्रंखला ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस सांस्कृतिक महोत्सव में 20 से अधिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें एकल गायन, युगल गायन, एकल एवं समूह नृत्य, स्टैंड-अप कॉमेडी, और अन्य मनोरंजक कार्यक्रम शामिल थे। हर प्रस्तुति में छात्रों की प्रतिभा, समर्पण और रचनात्मकता की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि CIRC के CICASA चेयरमैन सीए धवल कोठारी थे, जिन्होंने छात्रों के उत्साह और कला के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए कहा, “चार्टर्ड अकाउंटेंसी जैसे गहन अध्ययन क्षेत्र में छात्रों का इस प्रकार सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना न केवल उनके सर्वांगीण विकास को दर्शाता है, बल्कि यह उनके व्यक्तित्व को भी निखारता है।”
इस अवसर पर बीकानेर शाखा के चेयरमैन सीए हेतराम पूनिया, CICASA चेयरमैन सीए अभय शर्मा, तथा शाखा के उपाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा ने भी छात्रों को संबोधित किया। अपने प्रेरणादायक उद्बोधनों में सभी अतिथियों ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे अत्यंत स्मरणीय एवं भव्य आयोजन बताया। उन्होंने विशेष रूप से बीकानेर की CICASA टीम की सराहना करते हुए कहा कि “इस आयोजन की सफलता के पीछे टीम CICASA की अथक मेहनत, रचनात्मक सोच और अनुशासित कार्यशैली का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने यह सिद्ध किया है कि बीकानेर शाखा के छात्र न केवल अकादमिक रूप से उत्कृष्ट हैं, बल्कि सांस्कृतिक मंचों पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में सक्षम हैं।”
बीकानेर शाखा के पदाधिकारियों, संयोजकों एवं स्वयंसेवकों के समर्पण से यह आयोजन अत्यंत सफल रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को अकादमिक जीवन से इतर एक रचनात्मक मंच प्रदान करना था, जहाँ वे अपनी कलात्मक क्षमताओं को प्रदर्शित कर सकें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।
RETROVA 2025 ने यह सिद्ध कर दिया कि ICAI के छात्र न केवल अकादमिक क्षेत्र में अग्रणी हैं, बल्कि कला, संस्कृति और सामाजिक सहभागिता में भी अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं। यह आयोजन सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।











