Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,जय नारायण व्यास मूर्ति सर्किल के पास स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आज से सात दिवसीय भजनामृत भागवत कथा का वाचन शुरू हुआ

भागवत कथा संयोजक पंडित गिरीशचंद्र शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय आयोजन भक्ति रस सरिता में सभी श्रद्धालुओं के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है
कामिनी विमल भोजक ने बताया कि कथा की शुरुआत से पहले आज सुबह कलश यात्रा निकाली गई कथा का वाचन उज्जैन से प्रसिद्ध कथावाचक साध्वी मिथिलेश दीदी वैष्णव द्वारा किया जाएगा उसमें उज्जैन के रामशरण दास जी महाराज भी सात दिवसीय कथा में उपस्थित रहेंगे
इन सात दिवसीय कथा के दौरान भगवान की लीलाओं से सजी सचेतन झांकिया भी आकर्षण का केंद्र रहेगी कथा का समय दोपहर दो बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा

कलश यात्रा के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने साध्वी मिथिलेश दीदी और महाराज जी के चरणों में वंदना करते हुए जयघोष कर रहे थे

इस अवसर पर साध्वी मिथिलेश दीदी वैष्णव ने कहा कि जहां भगवान का नाम गूंजता है वह सुख समृद्धि और संपदा का वास होता है और बड़ा सुखद संयोग है कि छोटी काशी बीकानेर में हमे कथा का वाचन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है

रामशरण दास जी महाराज ने कहा कि वे और साध्वी जी उनके साथ श्री इंदु दीदी, पंडित आनन्द जी ने संकल्प लिया है कि अलग अलग स्थानों पर 108 बार कथाओं का वाचन करना है उन्होंने बीकानेर के श्रद्धालुओं से आह्वाहन किया कि इस भक्ति रस भागवत का आनंद लेने कथा स्थल अवश्य पधारे

Author