Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,आज अमावस्या के पावन अवसर पर श्री करणी गौशाला कोटासर स्थित यज्ञ शाला में सर्वप्रथम पंडित विजय कुमार जाजड़ा दुलचासर के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ करवाया गया हवन अनुष्ठान। मुख्य अजमान के रूप में हरिराम भादू लिखमीसर दिखनादा परिवार सहित पधारकर हवन अनुष्ठान का सौभाग्य प्राप्त किया साथ ही ग्राम वासियों ने एवं पधारे हुए सभी दानदाताओं ने सामूहिक रूप से हवन अनुष्ठान में घी खोपरों की आहुतियां देते हुए गांव एवं घर परिवार की सुख समृद्धि के लिए की मंगल कामना। महिला सत्संग मंडली ने भजन कीर्तन के साथ की गौ सेवा। हरिराम भादू के लाडले पोते अन्वे भादू के जन्मदिवस पर विशाल रूप से गो सेवा की गई 2पेटी गुड़ लापसी भंडारा का गौ माताओं को भोग लगाकर भादू परिवार ने मनाया जन्म दिवस गौशाला कमेटी ने जन्म दिवस की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की। अमावस्या के अवसर पर दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौ सेवा। हरिकिशन सारस्वत खारड़ा ने एक ट्राली 51मण मूंगफली का चारा दान किया। गुप्त दान के रूप में दो बोरी खल एक मूंग चूरी कट्टा एवं गुड़ गौ सेवा में समर्पित किया गया। चेन्नई प्रवासी श्याम सुंदर सुथार एवं बड़ोदरा प्रवासी प्रहलाद सुथार ने 21सो, 21सो रुपए की राशि समर्पित कर लापसी भंडारा किया गया। चेन्नई प्रवासी रामेश्वर लाल सुथार एवं अजय कुमार सुथार कुचोर अगुणी, राजेंद्र कुमार जोशी गंगा शहर, श्याम सुंदर मोटियार पलाना, अमोलक कुमार संघई बम्बई, रामलाल सुथार बेनिसर, मैं 11सो 11सो की राशि समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। बेंगलुरु प्रवासी प्रवीण कुमार कोठारी, मुंबई प्रवासी नीरज कुमार संघई ने गौ सेवा कर मनाया जन्म दिवस। रिछपाल धारणिया सांवतसर ने गोवंश के लिए एक बोरि खल समर्पित की। गौशाला कमेटी के सदस्य रहे मौजूद किशोर सिंह राठौड़, मदन सिंह चौहान, ओम सिंह भाटी, जेठू सिंह चौहान, रामरतन गुर्जर, जगदीश सिंह पड़िहार ने गौ सेवा में सहयोग करते हुए किया श्रमदान गौशाला कमेटी ने सभी दानदाताओं एवं भामाशाहों का आभार जताया।

Author