










बीकानेर,पुलिस महकमें में 11 पुलिस निरीक्षकों को जिले आवंटित किए गए है। आईजी हेमंत शर्मा ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए है। आदेशों के अनुसार 11 पुलिस निरीक्षकों को रेंज से जिले आवंटित किए गए है। जिनमें मलकीयत सिंह को श्रीगंगानगर,जगदीप प्रसाद को बीकानेर,संदीप कुमार पूनियां को चुरू,देवेन्द्र सोनी को बीकानेर,इमीचंद को बीकानेर, सीर कौर को श्रीगंगानगर,चन्द्रभान को श्रीगंगानगर,महेन्द्र कुमार को चुरू, सुरजीत कुमार को श्रीगंगानगर,रघुवीर सिंह को बीकानेर, सुमेर सिंह को बीकानेर जिला आवंटित किया गया है। बता दे कि ये सभी पुलिस निरीक्षक परीक्षा पास कर निरीक्षक बने थे। जिनको अब जल्द ही थानों में पोस्टिंग दी जाएगी।
