Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रारम्भिक अवधि में ही मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन सुनिश्चित कर राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में उल्लेखनीय योगदान देने पर दो बीएलओ जीव राज सिंह और  हुकुम चंद सैन को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन द्वारा वीसी के जरिए सम्मानित किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य में समयबद्धता अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। दोनों बीएलओ ने निर्धारित समय से पहले सभी प्रपत्रों का डिजिटाइज कार्य पूर्ण कर अपनी निष्ठा, परिश्रम और उत्कृष्ट कार्य-शैली का परिचय दिया है। इसी सराहनीय योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है।उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों में शुद्धता व पारदर्शिता सुनिश्चित करने में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। राज्य भर में बीएलओ विशेष पुनरीक्षण कार्य को गति प्रदान कर रहे हैं

मुख्य निर्वाचन अधिकारी का प्रशस्ति पत्र जिला मुख्यालय पर दोनों बीएलओ को संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा और अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक मनीष द्वारा प्रदान किया गया। । इस अवसर पर निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी बीकानेर (आईएएस) महिमा कसाना, आईएएस स्वाति शर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह,चुनाव शाखा प्रभारी शिव कुमार पुरोहित समेत अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

बीएलओ ने 150 ढाणियों को कवर कर किया शत प्रतिशत कार्य

वीडियो कॉन्फ्रेंस में नोखा तहसील के भाग संख्या 87 के बीएलओ हुकुम चंद सैन ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन को बताया कि किस तरह उन्होंने 150 ढाणियों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और दिव्यांग वॉलंटियर्स के सहयोग से पूरा किया। उन्होंने बताया कि दिव्यांग वॉलंटियर्स ने ऑनलाइन कार्य में और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने विवाह होकर आने वाली महिलाओं की जानकारी उपलब्ध करवाकर भरपूर सहयोग दिया। सैन ने बताया कि एसआईआर का पूरा कार्य अधिकारियों के मोटिवेशन से लोकतंत्र का पर्व मानते हुए पूरे उत्साह से किया।जिससे हम थके भी नहीं और काम भी समय से पूर्व ही पूरा कर लिया।

वहीं कोलायत के भाग संख्या 184 के बीएलओ जीव राज सिंह राठौड़ ने बताया ईमित्र संचालक निहाल व आशा सहयोगिनी मैना और चार वॉलेंटियर्स के सहयोग से किस तरह उन्होने जल्द कार्य पूर्ण किया।

विदित है कि सम्मानित होने वाले दोनों बीएलओ में हुकुम चंद सैन नोखा तहसील के भाग संख्या 87 ( बूदरों की ढाणी ) के बीएलओ हैं और ब्लॉक स्तर पर शिक्षक सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। वहीं जीव राज सिंह राठौड़ कोलायत के भाग संख्या 184 ( खारियाबास) के बीएलओ हैं और इसी वर्ष गणतंत्र दिवस पर ब्लॉक स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं। दोनों ही बीएलओ ने 18 नवंबर को ही गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कर एसआईआर का कार्य पूर्ण कर लिया।

Author