










बीकानेर-ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय लूणकरणसर में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव व विधानसभा प्रत्याशी डॉ राजेंद्र मूंड ने कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ है और हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए उन्होंने कहा कि बूथ लेवल एजेंट 2 की इसमें में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है जो मतदाता सूची का निरीक्षण कर त्रुटि रहित व पारदर्शिता पूर्ण बनवाने में सहयोग करें व हर पात्र मतदाता का पंजीयन करवाए।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव व विधानसभा संगठन प्रभारी मनीष मक्कासर ने कहा कि कांग्रेस विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR )अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्पित है मतदाता सूची की किसी भी विसंगति को तुरन्त सुधारेंगे व भाजपा के वोट काटने के मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे।बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि हर कार्यकर्ता बूथ पर सक्रिय रहकर हर मतदाता तक पहुंचेंगे व विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर साफ सुथरी मतदाता सूची तैयार करेंगे जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा।
इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उनके तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रंद्धाजलि दी व उनके जीवन पर प्रकाश डाला व उनका जीवन पर प्रकाश डाला
ब्लॉक अध्यक्ष अजय गोदारा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया व नई ऊर्जा से पार्टी की रीति नीति को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता व बूथ लेवल कार्यकर्त्ता नंदराम मेघवाल (बडेरन) के देहांत हो जाने पर याद कर उनको श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर देहात कांग्रेस महासचिव महिपाल सारस्वत, पुरखाराम बिजारणियां, पूर्व उपप्रधान गफूर खान, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता बंशी हुड्डा, दीपक शर्मा, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विकास चौधरी, कालू मंडल अध्यक्ष पृथ्वीराज मेघवाल, लूणकरणसर मंडल अध्यक्ष हारुण कुरैशी, डेलाना मंडल अध्यक्ष आत्माराम विश्नोई, धीरेरा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल सारस्वत, पूर्व सरपंच सेवाराम बेनीवाल, पूर्व सरपंच लालूराम मेघवाल, कल्याणदान चारण, अमजद कुरैशी, तोलाराम गोदारा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रुपाराम गोदारा, मनीराम जाखड़, हजारीराम गोदारा, राजूराम जांगू, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रघुवीर चौधरी, राजेन्द्र नेहरा, गणपत मेघवाल, हरिराम हुड्डा, रामेश्वर मेघवाल, शौकत उस्ता, लीछुराम मुंड, भूराराम सारण, मोहन खुड़िया, हनुमान मूँड़ , राजू बारायच, हरजीराम सारण,सुनील जाखड़, मांगीलाल सारण, साजिद खान, आरिज खान, धर्मपाल सारण , रामरख मूँड, श्रवण जाखड़, आसिफ़ चौहान , नवल मूँड़ , तन्नाराम तरड़, राकेश मूँड, कमलेश बिश्नोई , ओमप्रकाश भादू, मदन गोदारा , हरिराम मंडाड, आशु सारण , छगनलाल मेघवाल , दिनेश बाबल, हेतराम जांगू, छगन ज्यानी, सलीम , सुभाष गोदारा, पूर्णाराम मान, मांगीलाल सारण, रामनिवास मूँड़, दौलतराम अमरपुरा , प्रभु सिंह , दुर्गाराम टांडी, मनोहर किसनासर, भवरलाल सहित बडी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे
